Wednesday, December 31, 2014
Friday, December 26, 2014
अशोक लव की कविता ' लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान' ने प्रभावित किया
द्वारकावासियों को बहुत समय के पश्चात कवि-कवयित्रियों की श्रेष्ठ कविताएँ सुनने को मिलीं.
गोरखपुर से पधारे बहुमुखी प्रतिभासंपन्न वरिष्ठ कवि राजेश राज के सम्मान
में पच्चीस दिसंबर को द्वारका में गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें वरिष्ठ साहित्यकार अशोक लव ने 'लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान ' कविता सुनाई, जिसने श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया. वरिष्ठ कवि राजेश राज ने अपनी हास्य कविताओं के अतिरिक्त ग़ज़लों और गीतों से सबको आनंदित किया. इनके अतिरिक्त अलका सिन्हा, अनिल वर्मा ' मीत', सुषमा भंडारी, भावना शुक्ला, नीना सहर,
आभा चौधरी, मनीष मधुकर, डॉ प्रसन्नान्शु, प्रेम बिहारी मिश्र, तारा चंद
नादान, अस्तित्व अंकुर, मनोज सिन्हा, राज आर्यन उमंग, श्री भंडारी आदि ने
कविता-पाठ किया. वरिष्ठ गज़लकार देवेंद्र मांझी ने अध्यक्षता की. श्रीमती और श्री भंडारी ने चाय के साथ सबको ठंड से बचाने का सफल प्रयास किया.पाँच डिग्री ठंड में कविताओं ने गर्मी ला दी.
--रिपोर्ट: एस.सी.दत्ता
--रिपोर्ट: एस.सी.दत्ता
Thursday, December 11, 2014
Tuesday, November 18, 2014
Wednesday, November 5, 2014
Thursday, October 30, 2014
Monday, October 20, 2014
Monday, October 13, 2014
Friday, October 10, 2014
Nobel Peace Prize 2014 :Congratulations Mr Kailash Satyarthi
Dr Ashok Lav |
------Ashok Lav
Reknowned literaturer Dr Ashok Lav congratulate Kailash Satyarthi for getting the Nobel Peace Prize2014.He said that every Indian is proud of him.He has done a lot for the upliftment of children through his campaign ' BACHAPAN BACHAO '.
Press Release
The Nobel Peace Prize for 2014
The Norwegian Nobel Committee has decided that the Nobel Peace Prize for 2014 is to be awarded to Kailash Satyarthi and Malala Yousafzay for their struggle against the suppression of children and young people and for the right of all children to education. Children must go to school and not be financially exploited. In the poor countries of the world, 60% of the present population is under 25 years of age. It is a prerequisite for peaceful global development that the rights of children and young people be respected. In conflict-ridden areas in particular, the violation of children leads to the continuation of violence from generation to generation.
Showing great personal courage, Kailash Satyarthi, maintaining Gandhi’s tradition, has headed various forms of protests and demonstrations, all peaceful, focusing on the grave exploitation of children for financial gain. He has also contributed to the development of important international conventions on children’s rights.
Despite her youth, Malala Yousafzay has already fought for several years for the right of girls to education, and has shown by example that children and young people, too, can contribute to improving their own situations. This she has done under the most dangerous circumstances. Through her heroic struggle she has become a leading spokesperson for girls’ rights to education.
The Nobel Committee regards it as an important point for a Hindu and a Muslim
Kailash Satyarthi |
The struggle against suppression and for the rights of children and adolescents contributes to the realization of the “fraternity between nations” that Alfred Nobel mentions in his will as one of the criteria for the Nobel Peace Prize.
Oslo, 10 October 2014
Tuesday, September 30, 2014
वरिष्ठ साहित्यकार अशोक लव की अध्यक्षता में कवि-गोष्ठी :28 सितंबर
डॉ अशोक लव की अध्यक्षता में 28 सितंबर 2014 को द्वारका में कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अशोक वर्मा, सुषमा भंडारी, प्रेम बिहारी मिश्र, वरिंदर कुमार मंसोत्रा, डॉ प्रसन्नान्शु और मनीष मधुकर ने कविता-पाठ किया.
इन कवियों की रचनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा भी की गई. इसके साथ ही कविता की समसामयिक स्थिति और हिंदी भाषा के विभिन्न पक्षों पर भी चर्चा हुई.
इन कवियों की रचनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा भी की गई. इसके साथ ही कविता की समसामयिक स्थिति और हिंदी भाषा के विभिन्न पक्षों पर भी चर्चा हुई.
Thursday, May 1, 2014
Tuesday, April 8, 2014
Sunday, March 16, 2014
Radio Dwarka: Kavi-Goshthee (रेडियो द्वारका : होली पर कवि-गोष्ठी)
रेडियो द्वारका पर 'साहित्य-संवाद' में होली के अवसर पर वरिष्ठ कवि डॉ अशोक लव द्वारा कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रेम बिहारी मिश्र,अनिल उपाध्याय और डॉ अशोक लव ने होली से संबंधित कविताएँ सुनाईं.प्रेम बिहारी मिश्र और अनिल उपाध्याय ने मधुर गीत प्रस्तुत किए. डॉ अशोक लव ने हास्य-कविता 'वाह रे कवि-सम्मलेन' सुनाई.इस अवसर पर तीनों कवि रेडियो द्वारका -परिवार के सदस्यों रागिनी गिल और अभिनव रघुवंशी के साथ.
पहले चित्र में अनिल उपाध्याय और रागिनी गिल.दूसरे चित्र में डॉ अशोक लव.चौथे चित्र में प्रेम बिहारी मिश्र और डॉ अशोक लव. इस कवि-गोष्ठी को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
http://radiodwarka.com/
Friday, February 21, 2014
Sunday, February 16, 2014
डॉ अशोक लव और अन्य कवि रेडियो द्वारका पर :कवि गोष्ठी
Dr Ashok Lav conducting the programme |
Dr Ashok Lav and Dr Shiben Krishna Raina on Radio Dwarka
डॉ अशोक लव और डॉ शिबन कृष्ण रैना ने तेरह फ़रवरी को रेडियो द्वारका पर कश्मीरी और हिंदी साहित्य पर चर्चा की.
इस बातचीत को इस लिंक को क्लिक करके सुना जा सकता है.
http://radiodwarka.com/ chat-show/sahitya-samvad-dr- shiban-krishen-raina/2002
इस बातचीत को इस लिंक को क्लिक करके सुना जा सकता है.
http://radiodwarka.com/
Subscribe to:
Posts (Atom)