Friday, December 26, 2014

अशोक लव की कविता ' लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान' ने प्रभावित किया

द्वारकावासियों को बहुत समय के पश्चात कवि-कवयित्रियों की श्रेष्ठ कविताएँ सुनने को मिलीं. गोरखपुर से पधारे बहुमुखी प्रतिभासंपन्न वरिष्ठ कवि राजेश राज के सम्मान में पच्चीस दिसंबर को द्वारका में गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें वरिष्ठ साहित्यकार अशोक लव ने 'लड़कियाँ छूना चाहती हैं आसमान ' कविता सुनाई, जिसने श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया. वरिष्ठ कवि राजेश राज ने अपनी हास्य कविताओं के अतिरिक्त ग़ज़लों और गीतों से सबको आनंदित किया. इनके अतिरिक्त अलका सिन्हा, अनिल वर्मा ' मीत', सुषमा भंडारी, भावना शुक्ला, नीना सहर, आभा चौधरी, मनीष मधुकर, डॉ प्रसन्नान्शु, प्रेम बिहारी मिश्र, तारा चंद नादान, अस्तित्व अंकुर, मनोज सिन्हा, राज आर्यन उमंग, श्री भंडारी आदि ने कविता-पाठ किया. वरिष्ठ गज़लकार देवेंद्र मांझी ने अध्यक्षता की. श्रीमती और श्री भंडारी ने चाय के साथ सबको ठंड से बचाने का सफल प्रयास किया.पाँच डिग्री ठंड में कविताओं ने गर्मी ला दी. 
--रिपोर्ट: एस.सी.दत्ता