Friday, January 31, 2014

गणतंत्र-दिवस कवि-सम्मेलन:द्वारका सिटी का आयोजन

द्वारका सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश सिन्हा और श्रीमती सुधा सिन्हा डॉ अशोक लव को सम्मानित करते हुए.










बाएँ से-सुनील हापुडिया,सुषमा भंडारी,अशोक वर्मा,मुकेश सिन्हा,डॉ अशोक लव,प्रेम बिहारी मिश्र, अनिल उपाध्याय,वीरेन्द्र कुमार मंसोत्र,सुधा सिन्हा,चंद्रमणि ब्रह्मदत्त 
' द्वारका सिटी' (नई दिल्ली) समाचार-पत्र और ' सुख-दुःख के साथी '  संस्था,सुषमा भंडारी,अशोक वर्मा, की ओर से गणतंत्र -दिवस पर डॉ अशोक लव की अध्यक्षता में कवि-सम्मेलन का आयोजन 25  जनवरी 2014 को किया गया. द्वारका सिटी के मैनेजिंग एडिटर मुकेश सिन्हा ने इसका आयोजन  किया था. इस अवसर पर प्रेम बिहारी मिश्र, अशोक वर्मा, सुषमा भंडारी, अनिल उपाध्याय,वीरेन्द्र कुमार मंसोत्रा, प्रवेश धवन, सुनील हापुडिया और चंद्रमणि ब्रह्मदत्त ने कविता-पाठ किया.

द्वारका सिटी :गणतंत्र-दिवस कवि-सम्मेलन डॉ अशोक लव की अध्यक्षता में

कवि-सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अशोक लव (बीच में) के साथ आयोजक मुकेश सिन्हा (बाईं ओर)
मुकेश सिन्हा और सुधा सिन्हा डॉ अशोक लव को सम्मानित करते हुए
द्वारका सिटी (नई दिल्ली) समाचार-पत्र की ओर से गणतंत्र दिवस पर डॉ अशोक लव की अध्यक्षता में कवि-सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी 2014 को किया गया. द्वारका सिटी के मैनेजिंग एडिटर मुकेश सिन्हा ने इसका आयोजन किया था. इस अवसर पर प्रेम बिहारी मिश्र,अशोक वर्मा,सुषमा भंडारी,अनिल उपाध्याय, वीरेन्द्र कुमार मंसोत्रा,प्रवेश धवन,सुनील हापुडिया ओर चंद्रमणि ब्रह्मदत्त ने कविता-पाठ किया.

Mohyal Gotra Rishi:मोहयाल गोत्र ऋषि / अशोक लव


Tuesday, January 28, 2014

Ashok Lav's Laghukathayen:Review by Dr Kamal Chopra




कमल चोपड़ा
अशोक लव की लघुकथाएँ

लघुकथा को साहित्यकार बनने की लघु–विधि माननेवालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अनेक ऐसी प्रतिभाएँ हैं, जो निरंतर नए दृष्टिकोण, विषयों, विचारों के साथ नए शिल्प–प्रयोग लेकर आ रही हैं और विधा को समृद्ध और फलीभूत करने के लिए कृतसंकल्प हैं। अनुभूति की सूक्ष्मता, तीक्ष्णता और गहनता लघुकथा के लिए आवश्यक है, लेकिन लेखकीय दृष्टि के अभाव में इन सूक्ष्म और गहन गुणों की अभिव्यक्ति करते समय रचना के सतही, अस्पष्ट और अपूर्ण रह जाने का खतरा शायद दूसरी विधाओं से लघुकथा में सर्वाधिक है। लघुकथा का जोर क्योंकि सूक्ष्मता, गूढ़ता, अर्थगर्भिता, तीक्ष्णता और गहनता पर अधिक होता है, इसलिए एक सार्थक लघुकथा के लिए रचनाकार को अतिरिक्त परिश्रम और सृजनात्मक कौशल का परिचय देना पड़ता है। लघुकथा में जीवन के तीव्र द्वंद्व–दंश, गहन–गंभीर अर्थ, तीक्ष्ण–सूक्ष्म अंश, युगसत्यों एवं तीव्र–तीक्ष्ण प्रश्नों को रेखांकित किया जाना चाहिए, जो कि पाठक को अपने द्वंद्व,अपनी समस्या या अपने प्रश्न प्रतीत हों। गंभीर विचार और सूक्ष्म सत्यों वाली अपनी दृष्टि में संश्लिष्ट लघुकथा ही रचनाकार का प्रतिनिधित्व करती हुई लघुकथा–साहित्य को समृद्ध कर सकती है। अपनी सृजनात्मकता में उत्कृष्ट एवं जीवन के गहन–गंभीर सत्यों से युक्त लघुकथा पाठक को अधिक सजग, सचेत और सतर्क करती है। अपने परिवेश में रचनाकार जटिल समस्या को उठाता है और उसकी समग्र जटिलता, दुरूहता और भयावहता को मानवीय संवेदना से जोड़कर मानवीय आवेग उत्पन्न करता है। रचनाओं के माध्यम से प्रकट होनेवाला संसार से जोड़कर मानवीय आवेग दृष्टि जागरूकता, प्रतिभा, रचनाधार्मिता या सृजनात्मक क्षमता का परिचायक होता है, वहाँ युगसत्य और युगबोध की सही अभिव्यक्ति भी होता है। रचनाकार अपनी अनुभूति की प्रकृति और दृष्टि के बूते पर संसार का निर्माण करता है। समसामयिक जीवन की विषमताओं, विडंबनाओं, विकृतियों और विशेषताओं पर तीखा प्रहार लघुकथा की विशेषता है।
समकालीन लघुकथा के परिदृश्य के देश और समाज में व्याप्त लूट–खसोट, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, शोषण, अमानवीयता, असमानता,, उत्पीड़न,दमन, निर्धनता, भूख आदि अमानवीय स्थितियों को देखकर किसी भी संवेदनशील रचनाकार का इसे लेकर चिंतित, क्षुब्ध और व्यग्र होकर सामाजिक मुक्ति में अपनी समझ और सोच का प्रयोग करना स्वाभाविक है। अशोक लव की लघुकथाएँ उनकी इस सामाजिक चिंता का परिणाम हैं। अशोक लव की लघुकथाओं में समाज में कथ्यगत प्रभाव, व्यंजना के माध्यम से अनेक स्तरों पर प्रकट हुआ है। सीधी–सी लगनेवाली बात, गहरे अर्थ रखती हैं। ऐसे कई सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और नैतिक प्रश्न, जो संसार–भर के साहित्य में बार–बार आते रहे हैं, अशोक लव की लघुकथाओं में भी उसी भयावहता से प्रस्तुत हुए हैं, शायद इसलिए कि ये प्रश्न आज भी अनुत्तरित है।। अशोक लव की लधुकथाओं के मूल में आर्थिक अभाव और अर्थतंत्र की विषमताओं के कारण मानवीय मूल्यों, रिश्तों और संवेदनाओं के ह्रास की चिंता है। कुछ लघुकथाओं में मानवीय स्थितियों की जटिलता का सूक्ष्म चित्रण भी हुआ है। ‘चमेली की चाय’ में राजनीतिक छल–छद्म और पाखंड द्वारा मानवीय संवेदनाओं के ठगे जाने को उकेरा गया है। क्षेत्रीय आयुक्त के शब्दों में ‘भोर के चार बजे हम रामदीन के घर लौटे। चमेली ने फिर चाय बनाई। अब उसमें पहले जैसी कड़वाहट न थी।’
‘मृत्यु की आहट’ मानवीय संवेदनाओं की मृत्यु की आहट का अहसास कराती है। बेटे का माँ को मृत्यु के मुँह में छोड़ जाना उसकी संवेदनाशून्यता का परिचायक है। उसका संबंध की लाभ–हानि को तौलते हुए मानवीय मूल्यों को नकार देना भयावह है। बेटे का लौटना और माँ का कोठरी की ओर बढ़ना मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है, झिंझोड़ता है। ‘पार्टी’ में आर्थिक अभावों के चलते आदमी के इतना अंतर्मुखी, सहनशील, संतुष्ट एवं व्यावहारिक हो जाने का चित्रण बखूबी हुआ है। संपन्न वर्ग द्वारा किए गए अपमान के लिए उसके पास अपने ही तर्क हैं। ‘अरे! बुरा कैसा मानना। दीदी का मुझ पर कितना स्नेह है। तभी तो कह रही थी....।’’ ‘मांजी’ में संबंधों को इस्तेमाल करने पर उतरी अमानवीयता का चित्रण हैं ‘अविश्वास’ में पति–पत्नी के बीच तैरते अविश्वास का सहज चित्रण है। ‘बलिदान’ और ‘लुटेरे’ लघुकथाओं में अपनों द्वारा अपनों के शोषण एवं लूट का भयावह चित्रण है। ‘अपना घर’ में पुत्र एवं उसके परिवार के होने के बावजूद पिता का आश्रम में रहना उसी पारिवारिक टूटन का ही एक और चित्र है। ‘दरार’ और ऐसी कई लघुकथाओं में मानवीय संबंधों और मूल्यों के टूटते चले जाने की स्थितियाँ बार–बार आई हैं। अशोक लव की लधुकथाएँ ज्यादातर मध्यवर्गीय परिवारों की टूटती–बनती दुनिया की यथार्थ तस्वीर हैं। लघुकथाओं में विविधता है।
राजनीतिक छल–छद्म और पाखंड को लेखक ने ‘प्रतिशोघ’ और ‘एक ही थैली के चट्टे–बट्टे’ लघुकथाओं में तल्खी के साथ बेपर्द किया है। अर्थतंत्र में फँसे आदमी के छोटे होते जाने की प्रक्रिया के पीछे आर्थिक अपराधी किसी तरह सक्रिय हैं, यह ‘नयी दुकान’ जैसी कुछ लघुकथाओं में रेखांकित हुआ है। भ्रष्टाचार के विभिन्न रूपों का ‘एक हरिश्चन्द्र और’, ‘कफनचोर’, ‘नए रास्ते’, ‘साक्षात्कार’ जैसी कुछ लघुकथाओं में यथार्थ अंकन हुआ है। रचनाओं के माध्यम से मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए लेखक ने कुछ ऐसे पात्रों को गढ़ा है, जो मानवीयता के लिए संघर्षशील हैं, जैसे ‘डरपोक’ का कपिल, ‘एक हरिश्चंद्र और’ का हरिचन्द्र साहनी, ‘सलाम दिल्ली’ का अशरफ आदि। ऐसे पात्रों की उपस्थिति आश्वस्त करती है, लेकिन प्रश्न उठता है कि समाज में ऐसे संघर्षशील पात्रों की कमी क्यों है?
अशोक लव की सहज भाषा अपने परिवेश को यथार्थ रूप में प्रकट करने में सक्षम है। उन्होंने परिवेश का चित्रण करने के लिए जिस तरह की भाषा चाहिए, वह उनके पास है: ‘अवसरवादी व्यवस्था में उसके क्रांतिकारी विचार मंदिर की घंटियाँ बजाने लगे थे।’(घंटियाँ) ‘दो कदम की घर की दूरी गणेशी के लिए कोस–भर की हो चुकी थी।’ (हिसाब–किताब) ‘फेफड़ों में सोई बलगम जग गई थी।’ (अपना घर)
कई जग सीमित प्रभाव, अस्पष्ट दृष्टि और सतही कथ्य तथा सीमित उद्देश्य भी इन रचनाओं की सीमा बना है। रचनाकार एक विसंगत स्थिति को लेकर उसकी विसंगति में ही खो गया है और अपने उद्देश्य की सिद्धि को उसने बीच में ही छोड़ दिया है। कहीं–कहीं जिंदगी से बाहर की असामान्य–सी स्थितियाँ भी इन रचनाओं के मूल में आई हैं। ‘अविश्वास’, ‘ठहाके’, ‘नानी का घर’, ‘कृष्ण की वापसी’, ‘रामौतार की गाय’ आदि ऐसी ही लघुकथाएँ हैं। जहाँ कुछ लघुकथाएँ शिल्प और कथ्य की दृष्टि से परिपक्व और सुगठित हैं, वहीं कुछ वैचारिक स्तर पर अस्पष्ट रह गई हैं। इस संग्रह की लघुकथाओं में चौंकनेवाली स्थितियों के स्थान पर तमाम क्षरण के बीच पीडि़त, शोषित और अशांत व्यक्ति का नैतिक बल, विवके और संघर्ष–चेतना अभी बाकी है। यह अशोक लव की परदु:ख–कातरता और जीवन के प्रति आस्था तथा उसे अभिव्यक्त करने की क्षमता का भी परिचायक है। अशोक लव से ‘मृत्यु की आहट’, ‘चमेली की चाय’ जैसी कुछ और लघुकथाओं की आशा रखना स्वाभाविक है। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टि, अतिरिक्त् कुशलता, सृजनात्मक धैर्य, सजगता, मौलिक विचार, नवीन दृष्टिकोण किसी भी रचना की उत्कृष्टता के लिए आवश्यक हैं। संख्या में बहुत कम उन लघुकथाओं को ढूढ़ पाना न केवल जोखिम का काम है, अपितु, धैर्य, तटस्थता, परिश्रम और संतुलन की परीक्षा भी है। अशोक लव के पास जीवन के सूक्ष्म,गहन और गूढ़ सत्यों को अभिव्यक्त करने की क्षमता है।

Laghukatha.com






अशोक लव की लघुकथाएँ : कमल चोपड़ा द्वारा समीक्षा








लघुकथा को साहित्यकार बनने की लघु–विधि माननेवालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अनेक ऐसी प्रतिभाएँ हैं, जो निरंतर नए दृष्टिकोण, विषयों, विचारों के साथ नए शिल्प–प्रयोग लेकर आ रही हैं और विधा को समृद्ध और फलीभूत करने के लिए कृतसंकल्प हैं। अनुभूति की सूक्ष्मता, तीक्ष्णता और गहनता लघुकथा के लिए आवश्यक है, लेकिन लेखकीय दृष्टि के अभाव में इन सूक्ष्म और गहन गुणों की अभिव्यक्ति करते समय रचना के सतही, अस्पष्ट और अपूर्ण रह जाने का खतरा शायद दूसरी विधाओं से लघुकथा में सर्वाधिक है। लघुकथा का जोर क्योंकि सूक्ष्मता, गूढ़ता, अर्थगर्भिता, तीक्ष्णता और गहनता पर अधिक होता है, इसलिए एक सार्थक लघुकथा के लिए रचनाकार को अतिरिक्त परिश्रम और सृजनात्मक कौशल का परिचय देना पड़ता है। लघुकथा में जीवन के तीव्र द्वंद्व–दंश, गहन–गंभीर अर्थ, तीक्ष्ण–सूक्ष्म अंश, युगसत्यों एवं तीव्र–तीक्ष्ण प्रश्नों को रेखांकित किया जाना चाहिए, जो कि पाठक को अपने द्वंद्व,अपनी समस्या या अपने प्रश्न प्रतीत हों। गंभीर विचार और सूक्ष्म सत्यों वाली अपनी दृष्टि में संश्लिष्ट लघुकथा ही रचनाकार का प्रतिनिधित्व करती हुई लघुकथा–साहित्य को समृद्ध कर सकती है। अपनी सृजनात्मकता में उत्कृष्ट एवं जीवन के गहन–गंभीर सत्यों से युक्त लघुकथा पाठक को अधिक सजग, सचेत और सतर्क करती है। अपने परिवेश में रचनाकार जटिल समस्या को उठाता है और उसकी समग्र जटिलता, दुरूहता और भयावहता को मानवीय संवेदना से जोड़कर मानवीय आवेग उत्पन्न करता है। रचनाओं के माध्यम से प्रकट होनेवाला संसार से जोड़कर मानवीय आवेग दृष्टि जागरूकता, प्रतिभा, रचनाधार्मिता या सृजनात्मक क्षमता का परिचायक होता है, वहाँ युगसत्य और युगबोध की सही अभिव्यक्ति भी होता है। रचनाकार अपनी अनुभूति की प्रकृति और दृष्टि के बूते पर संसार का निर्माण करता है। समसामयिक जीवन की विषमताओं, विडंबनाओं, विकृतियों और विशेषताओं पर तीखा प्रहार लघुकथा की विशेषता है।
समकालीन लघुकथा के परिदृश्य के देश और समाज में व्याप्त लूट–खसोट, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, शोषण, अमानवीयता, असमानता,, उत्पीड़न,दमन, निर्धनता, भूख आदि अमानवीय स्थितियों को देखकर किसी भी संवेदनशील रचनाकार का इसे लेकर चिंतित, क्षुब्ध और व्यग्र होकर सामाजिक मुक्ति में अपनी समझ और सोच का प्रयोग करना स्वाभाविक है। अशोक लव की लघुकथाएँ उनकी इस सामाजिक चिंता का परिणाम हैं। अशोक लव की लघुकथाओं में समाज में कथ्यगत प्रभाव, व्यंजना के माध्यम से अनेक स्तरों पर प्रकट हुआ है। सीधी–सी लगनेवाली बात, गहरे अर्थ रखती हैं। ऐसे कई सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और नैतिक प्रश्न, जो संसार–भर के साहित्य में बार–बार आते रहे हैं, अशोक लव की लघुकथाओं में भी उसी भयावहता से प्रस्तुत हुए हैं, शायद इसलिए कि ये प्रश्न आज भी अनुत्तरित है।। अशोक लव की लधुकथाओं के मूल में आर्थिक अभाव और अर्थतंत्र की विषमताओं के कारण मानवीय मूल्यों, रिश्तों और संवेदनाओं के ह्रास की चिंता है। कुछ लघुकथाओं में मानवीय स्थितियों की जटिलता का सूक्ष्म चित्रण भी हुआ है। ‘चमेली की चाय’ में राजनीतिक छल–छद्म और पाखंड द्वारा मानवीय संवेदनाओं के ठगे जाने को उकेरा गया है। क्षेत्रीय आयुक्त के शब्दों में ‘भोर के चार बजे हम रामदीन के घर लौटे। चमेली ने फिर चाय बनाई। अब उसमें पहले जैसी कड़वाहट न थी।’
‘मृत्यु की आहट’ मानवीय संवेदनाओं की मृत्यु की आहट का अहसास कराती है। बेटे का माँ को मृत्यु के मुँह में छोड़ जाना उसकी संवेदनाशून्यता का परिचायक है। उसका संबंध की लाभ–हानि को तौलते हुए मानवीय मूल्यों को नकार देना भयावह है। बेटे का लौटना और माँ का कोठरी की ओर बढ़ना मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है, झिंझोड़ता है। ‘पार्टी’ में आर्थिक अभावों के चलते आदमी के इतना अंतर्मुखी, सहनशील, संतुष्ट एवं व्यावहारिक हो जाने का चित्रण बखूबी हुआ है। संपन्न वर्ग द्वारा किए गए अपमान के लिए उसके पास अपने ही तर्क हैं। ‘अरे! बुरा कैसा मानना। दीदी का मुझ पर कितना स्नेह है। तभी तो कह रही थी....।’’ ‘मांजी’ में संबंधों को इस्तेमाल करने पर उतरी अमानवीयता का चित्रण हैं ‘अविश्वास’ में पति–पत्नी के बीच तैरते अविश्वास का सहज चित्रण है। ‘बलिदान’ और ‘लुटेरे’ लघुकथाओं में अपनों द्वारा अपनों के शोषण एवं लूट का भयावह चित्रण है। ‘अपना घर’ में पुत्र एवं उसके परिवार के होने के बावजूद पिता का आश्रम में रहना उसी पारिवारिक टूटन का ही एक और चित्र है। ‘दरार’ और ऐसी कई लघुकथाओं में मानवीय संबंधों और मूल्यों के टूटते चले जाने की स्थितियाँ बार–बार आई हैं। अशोक लव की लधुकथाएँ ज्यादातर मध्यवर्गीय परिवारों की टूटती–बनती दुनिया की यथार्थ तस्वीर हैं। लघुकथाओं में विविधता है।
राजनीतिक छल–छद्म और पाखंड को लेखक ने ‘प्रतिशोघ’ और ‘एक ही थैली के चट्टे–बट्टे’ लघुकथाओं में तल्खी के साथ बेपर्द किया है। अर्थतंत्र में फँसे आदमी के छोटे होते जाने की प्रक्रिया के पीछे आर्थिक अपराधी किसी तरह सक्रिय हैं, यह ‘नयी दुकान’ जैसी कुछ लघुकथाओं में रेखांकित हुआ है। भ्रष्टाचार के विभिन्न रूपों का ‘एक हरिश्चन्द्र और’, ‘कफनचोर’, ‘नए रास्ते’, ‘साक्षात्कार’ जैसी कुछ लघुकथाओं में यथार्थ अंकन हुआ है। रचनाओं के माध्यम से मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए लेखक ने कुछ ऐसे पात्रों को गढ़ा है, जो मानवीयता के लिए संघर्षशील हैं, जैसे ‘डरपोक’ का कपिल, ‘एक हरिश्चंद्र और’ का हरिचन्द्र साहनी, ‘सलाम दिल्ली’ का अशरफ आदि। ऐसे पात्रों की उपस्थिति आश्वस्त करती है, लेकिन प्रश्न उठता है कि समाज में ऐसे संघर्षशील पात्रों की कमी क्यों है?
अशोक लव की सहज भाषा अपने परिवेश को यथार्थ रूप में प्रकट करने में सक्षम है। उन्होंने परिवेश का चित्रण करने के लिए जिस तरह की भाषा चाहिए, वह उनके पास है: ‘अवसरवादी व्यवस्था में उसके क्रांतिकारी विचार मंदिर की घंटियाँ बजाने लगे थे।’(घंटियाँ) ‘दो कदम की घर की दूरी गणेशी के लिए कोस–भर की हो चुकी थी।’ (हिसाब–किताब) ‘फेफड़ों में सोई बलगम जग गई थी।’ (अपना घर)
कई जग सीमित प्रभाव, अस्पष्ट दृष्टि और सतही कथ्य तथा सीमित उद्देश्य भी इन रचनाओं की सीमा बना है। रचनाकार एक विसंगत स्थिति को लेकर उसकी विसंगति में ही खो गया है और अपने उद्देश्य की सिद्धि को उसने बीच में ही छोड़ दिया है। कहीं–कहीं जिंदगी से बाहर की असामान्य–सी स्थितियाँ भी इन रचनाओं के मूल में आई हैं। ‘अविश्वास’, ‘ठहाके’, ‘नानी का घर’, ‘कृष्ण की वापसी’, ‘रामौतार की गाय’ आदि ऐसी ही लघुकथाएँ हैं। जहाँ कुछ लघुकथाएँ शिल्प और कथ्य की दृष्टि से परिपक्व और सुगठित हैं, वहीं कुछ वैचारिक स्तर पर अस्पष्ट रह गई हैं। इस संग्रह की लघुकथाओं में चौंकनेवाली स्थितियों के स्थान पर तमाम क्षरण के बीच पीडि़त, शोषित और अशांत व्यक्ति का नैतिक बल, विवके और संघर्ष–चेतना अभी बाकी है। यह अशोक लव की परदु:ख–कातरता और जीवन के प्रति आस्था तथा उसे अभिव्यक्त करने की क्षमता का भी परिचायक है। अशोक लव से ‘मृत्यु की आहट’, ‘चमेली की चाय’ जैसी कुछ और लघुकथाओं की आशा रखना स्वाभाविक है। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टि, अतिरिक्त् कुशलता, सृजनात्मक धैर्य, सजगता, मौलिक विचार, नवीन दृष्टिकोण किसी भी रचना की उत्कृष्टता के लिए आवश्यक हैं। संख्या में बहुत कम उन लघुकथाओं को ढूढ़ पाना न केवल जोखिम का काम है, अपितु, धैर्य, तटस्थता, परिश्रम और संतुलन की परीक्षा भी है। अशोक लव के पास जीवन के सूक्ष्म,गहन और गूढ़ सत्यों को अभिव्यक्त करने की क्षमता है।

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°




Friday, January 24, 2014

अशोक लव (Ashok Lav ) की रेडियो द्वारका पर कविता :24 जनवरी 2014

24 जनवरी को रेडियो द्वारका से प्रसारित अशोक लव की कविता 'वृद्धाश्रम का कमरा' और अनिल उपाध्याय की ग़ज़ल सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
http://radiodwarka.com/entertainment/4th-edition-of-sahitya-samvad-kavi-gosh/1919

Thursday, January 9, 2014

Ashok Lav and Anil Upadhyay on Radio Dwarka : 9th January 2014


रेडियो द्वारका पर नौ जनवरी को 'साहित्य संवाद ' के अंतर्गत आयोजित कवि-गोष्ठी में अशोक लव और अनिल उपाध्याय का कविता-पाठ हुआ. इसे इस लिंक पर क्लिक करके या इस लिंक पर जाकर सुना जा सकता है.
 http://radiodwarka.com/entertainment/3rd-edition-of-sahitya-samvad-kavi-gosh/1855

Wednesday, January 8, 2014

One Rupee Indian Note 1917


General Mohyal Sabha:PMVS 17th Noveber2013

From left-Sunita Mehta, Ashwani Bakshi, DV Mohan, BL Chhibber, OP Mohan, Rzd BD Bali, Yogesh Mehta,PK Dutta, JC Bali, Ramesh Dutta, Ashok Lav, SK Chhibber, KL Chhibber, Abhishek Dutta
Date:17th November , Mohyal Foundation, New Delhi

Mohyal Ashram Inaugurated on 25th November 2012


Inauguration of Mohyal Ashram, Vrindavan : 25th November 2012




Another feather in the cap of the GMS - and its President, Mohyal Ratna Rzd. B. D. Bali – literally; not an ordinary feather, but the ‘peacock feather’ on the crown of Lord Krishna himself, of Vrindavan!
Sunday, the 25th November 2012, will remain a red-letter day in the annals of the GMS as well as the Mohyal community, when the much-awaited Mohyal Ashram at Vrindavan was inaugurated and dedicated to the community. Though Rzd. B.D. Bali could not be physically present at the venue, due to indisposition, yet he kept abreast of the developments, through telephonic contact. The day was also celebrated as ‘Mohyal Diwas’.
Members of the community started arriving in Vrindavan from the 24th November 2012 itself and, by the ‘D’ day, the number had swelled to more than 1000. They came from all over the country –from the northern states of Punjab, Haryana, J&K, HP, Rajasthan, UP, Uttarakhand & NCT, Delhi, but also from the states of Maharashtra & MP also.   
On the 24th November itself, the Sthapana of the Radha-Krishna Murti, at the foyer of the Ashram building, was performed by Mehta O.P. Mohan, Senior Vice President, amidst chanting of Mantras by Panditjis. Havan and Puja were performed and Prasad distributed to all present. Smt. Amba Bali had donated Rs. 3.50 lakhs for the making and installation of the Murti.  
The morning of the day of the Inaugural Ceremony, viz., the 25th November 2012 was very pleasant, with a cool breeze blowing. The Mohyal Ashram building was all decked up with flowers. The beautiful flower decoration was the handiwork of Smt. Krishan Lata Chhibber, who had tirelessly worked during the evening of the 24th & the morning of the 25th November 2012 to finish the job.
First, the Anavaran ceremony of the Radha-Krishna Murti, which had been covered by a cloth veil, was religiously performed by Smt. Janak & Bk. B.L. Chhibber IRS (Retd.), with the Panditjis chanting Vedic Mantras. The Inaugural ceremony proper commenced with the unfurling of the Mohyal flag, by the Chief Guest, Mohyal Ratna Bk. S. K. Chhibber IAS (Retd.), former Lt Governor of Mizoram, and the recitation of Mohyal prayer, led by Smt. Krishan Lata Chhibber. This was followed by Havan, performed by Bk. S.K. Chhibber, Smt. Shakuntala & Mehta O.P. Mohan, Smt. Janak & Bk. B.L. Chhibber, Smt. Uma & Shri D.V. Mohan, Smt Naresh Bala and Dr Ashok Lav, Smt. Krishan Lata & Shri Sushil Kumar Chhibber, Major Gen KK Bakshi,Shri Rajeshwar Chaudhury of Jalandhar, and others.  Bk. S.K. Chhibber & Mehta O.P. Mohan then performed the Tape-cutting ceremony amidst loud shouts of Jai Mohyal. The cloth covering the eyes of Radha-Krishna Murti, was ceremoniously removed by the hands of a little Mohyal Kanya, while the Panditjis continued chanting Mantras. Thereafter, Mehta O.P. Mohan formally unveiled the Inauguration Stone, displaying the dedication of the Mohyal Ashram, Vrindavan, to the Mohyal community, by Mohyal Ratna Rzd. B.D. Bali.
The gathering then proceeded to the venue of the main ceremony, which was the amphitheatre, adjacent to the Mohyal Ashram building. The galleries were filled up soon, with many sitting on the sloping lawns around the amphitheatre. Dr. Ashok Lav started the proceedings by welcoming all to this much-awaited event. He invoked Lord Ganesha, with the following Mantra, so that the event went off without any hitch:
“Vakrathunda Mahaakaaya,
Suryakoti Samaprabha,
Nirvighnam Kuru Me Deva,
Sarva Kaaryeshu Sarvada”
He stated that he had prepared a book-let (in Hindi) on the Mohyal Ashram, Vrindavan, copies of which have been kept at the Registration counter, giving important information about the Ashram. Mohyal Ratna Bk. S.K. Chhibber, Mehta O.P. Mohan, and other dignitaries then lighted the traditional lamp to signify the formal inauguration of the Mohyal Ashram. All the dignitaries were garlanded and presented with bouquets. The students of Blue Bird Senior Secondary School, Faridabad, performed Ganesh Vandana dance recital, which was beautifully organized by Smt. Suman Datta, w/o Shri Ramesh Datta President MS Faridabad.
Mehta O.P. Mohan, while delivering the welcome address, congratulated Mohyal Ratna Rzd. B.D. Bali for conceiving and implementing the Vrindavan Ashram project. He informed that Rzd. B.D. Bali was scheduled to come to Vrindavan, on the 24th inst, but had to postpone his departure to the 25th, which also could not take place, due to some unforeseen circumstances. He has, however, sent a message to the members of the community conveying his good wishes for the success of the function. Recalling the genesis of the project, he stated that the idea of constructing an Ashram at Vrindavan, similar to the one at Haridwar, had occurred to Rzd. B.D. Bali, while he was proceeding to the Mohyal Ashram, Haridwar, along with other office bearers of the GMS, including Mehta O.P. Mohan, some time in 2008. Immediately on reaching Haridwar, Bali Sahib had constituted a team of GMS office bearers to look out for a suitable piece of land in Vrindavan for the Ashram project. The team, after scouting the area, had zeroed in on the present location, where the GMS had acquired four plots of land, by direct purchase, from the developers of the Ashram Vihar complex. Even though the foundation had been laid for the Ashram in February 2009, with the target of completing the construction in about a year’s time, due to unforeseen circumstances, including change of contractors, non-availability of labour, frequent power breakdowns etc, the completion of the project had been delayed, and it has taken almost 4 years for the Ashram building to be completed. In order to be different from the other Ashrams in Vrindavan, it had been decided to construct the Mohyal Ashram building in the Rajasthani style of architecture, with stone jali work and other features. This also led to some delay. Keeping in view the odds faced, the completion of the building in about four years’ time could be considered as a real achievement. However, he expressed his regrets for the delay some residual work still remained, which, he assured, will be completed in 3-4 months’ time. He concluded his address, by once again welcoming and thanking all the participants.
Shri P.K. Datta, speaking next, stated that the year 2012 had started with the All India Mohyal Conference in January and was culminating in the inauguration of the Mohyal Ashram, Vrindavan, and the Mohyal Diwas celebrations, now, in November. He congratulated the ‘Trimoortis’; viz., Mehta O.P. Mohan, Shri S.C. Bali, Architect, and Shri Kamran Dutt and others  for their untiring efforts in the completion of the project. While conveying the gratitude to them, on behalf of the community as well as Rzd. B.D. Bali, he informed the audience that he had spoken to Rzd. B.D. Bali, on ‘phone, who had become emotional. He revealed the Mission Statement of his organization, i.e., ‘Nothing can be achieved if it is not without love’ and stated that the same applied to the GMS also. The Mohyal Ashram project at Vrindavan had been achieved only with the love & affection of the Mohyal community. 
After the address by Shri P.K. Datta, Dr. Ashok Lav announced the names of all those, who had made donations for the dining hall, library, suites, rooms, Langar Fund etc in the Ashram. All room donors, who were present, were honoured by being presented with bouquets and scarves by the Chief Guest. The names of all such donors, as well as those who had donated Rs. 51,000/- or more for the construction, have been displayed at the Reception area of the Ashram. The list of donors on the spot was then read out and all of them were thanked.
Capt. K.L. Dobhal, Office Superintendent, GMS Secretariat, enthralled the audience by reciting ‘Mohyal Chalisa’, written by him, about the Mohyal community, its martyrs, the GMS, Mohyal Mitter and, finally, Rzd. B.D. Bali. This provoked instantaneous applause from the audience. Much pleased with the composition, Mehta O.P. Mohan, Shri P.K. Datta and Shri Dalip Singh Datta presented cash awards to Capt. Dobhal.
The finale of the function was the cultural programme, presented by the students of Blue Bird Senior Secondary School, Faridabad. A little girl recited a Hindi poem about Sapne, which was applauded by all those present.  The audience also enjoyed the other items in the cultural programme, consisting of Krishna Janam Utsav, Raas Leela & Brij Ki Holi performed by the students of the Blue Bird Senior Secondary School, Faridabad. Mehta O.P. Mohan, Shri P.K. Dutta, Smt. Krishan Lata Chhibber, Smt. Janak Chhibber and many others from the audience were so carried away with the music and dance that they also enthusiastically participated in the same. Dr. Ashok Lav announced that the next programme at the Mohyal Ashram, Vrindavan, will be the Holi celebrations next year, which will be organized by MS Faridabad.
The function came to an end, after the vote of thanks proposed by Dr. Ashok Lav. The audience then dispersed to enjoy the sumptuous lunch, hosted by the GMS.       




 

Wednesday, January 1, 2014

Radio Dwarka : Kavi-Goshthee men Ashok Lav,Bineeta malik aur Ashok Verma

रेडियो द्वारका से 'साहित्य संवाद' के अंतर्गत आयोजित कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गे. इसका संचालन वरिष्ठ कवि अशोक लव ने किया. उनके साथ अशोक वर्मा तथा बिनीता मालिक ने कविता पाठ किया. नीचे दिए लिंक पर जाकर या क्लिक करके कविताएँ सुनी जा सकती हैं.इसका प्रसारण ३१ दिसंबर को हुआ था.
 http://radiodwarka.com/entertainment/sahitya-samavad-2nd-edition-kavi-goshth/1810

Lahren Aur Din by Ashok Lav