Sunday, February 16, 2014

डॉ अशोक लव और अन्य कवि रेडियो द्वारका पर :कवि गोष्ठी

Dr Ashok Lav conducting the programme
रेडियो द्वारका के साहित्य-संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ अशोक लव ने बारह फ़रवरी को कवि-गोष्ठी का आयोजन और संचालन किया.इसमें उनके साथ डॉ प्रसंनान्शु और प्रेम बिहारी मिश्र ने कविताएँ सुनाईं. इन्हें इस लिंक को क्लिक करके सुना जा सकता है--http://radiodwarka.com/entertainment/5th-edition-of-sahitya-samvad-kavi-gosh/1994

Dr Ashok Lav and Dr Shiben Krishna Raina on Radio Dwarka

डॉ अशोक लव और डॉ शिबन कृष्ण रैना ने तेरह फ़रवरी को रेडियो द्वारका पर कश्मीरी और हिंदी साहित्य पर चर्चा की. 
इस बातचीत को इस लिंक को क्लिक करके सुना जा सकता है.
 http://radiodwarka.com/chat-show/sahitya-samvad-dr-shiban-krishen-raina/2002

Saturday, February 8, 2014

Dwarka City: Gantantra-Divas Kavi-Sammelan News


Senior poet Ashok Lav presided the Kavi-Sammelan and PB Mishra conducted the programme organised by Dwarka City,New Delhi on 25th January 2014.

Wednesday, February 5, 2014

शिक्षा मनुष्य को ज्ञानवान बनाती है / अशोक लव


शिक्षा से ही मनुष्य ज्ञानवान बनता है.ज्ञान ही मनुष्य को सच्चा मनुष्य बनाता है. आनंद पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री सी.के.गोयल समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का महत्त्वपूर्ण कार्य कर कर रहे हैं. माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें. उन्हें अवश्य पढाएँ "- प्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ अशोक लव ने आनंद पब्लिक स्कूल के 2 फरवरी को हुए " शिक्षा  से मनुष्य ज्ञानवान बनता है और जीवन में सफलताएँ प्राप्त करता है.ज्ञान ही मनुष्य को सच्चा  मनुष्य वार्षिक समारोह में मुख्य-अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा. इस अवसर पर नेशनल युनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर डॉ प्रसन्नाशु और साहित्यकार प्रेम बिहारी मिश्र ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया. प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला गोयल ने स्कूल की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की श्री सी के गोयल ने कहा कि वे इस क्षेत्र में शिक्षा का अभियान चला रहे हैं. इसमें माता-पिता का और सहयोग मिलना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारे मध्य डॉ अशोक लव और अन्य शिक्षाविद आज यहाँ आए हैं, इससे हमारा उत्साह बढ़ा है.
मुख्या-अतिथि डॉ अशोक लव दीप-प्रज्वलित करते हुए