Sunday, March 16, 2014
Radio Dwarka: Kavi-Goshthee (रेडियो द्वारका : होली पर कवि-गोष्ठी)
रेडियो द्वारका पर 'साहित्य-संवाद' में होली के अवसर पर वरिष्ठ कवि डॉ अशोक लव द्वारा कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रेम बिहारी मिश्र,अनिल उपाध्याय और डॉ अशोक लव ने होली से संबंधित कविताएँ सुनाईं.प्रेम बिहारी मिश्र और अनिल उपाध्याय ने मधुर गीत प्रस्तुत किए. डॉ अशोक लव ने हास्य-कविता 'वाह रे कवि-सम्मलेन' सुनाई.इस अवसर पर तीनों कवि रेडियो द्वारका -परिवार के सदस्यों रागिनी गिल और अभिनव रघुवंशी के साथ.
पहले चित्र में अनिल उपाध्याय और रागिनी गिल.दूसरे चित्र में डॉ अशोक लव.चौथे चित्र में प्रेम बिहारी मिश्र और डॉ अशोक लव. इस कवि-गोष्ठी को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
http://radiodwarka.com/
Subscribe to:
Posts (Atom)