Tuesday, September 30, 2014

वरिष्ठ साहित्यकार अशोक लव की अध्यक्षता में कवि-गोष्ठी :28 सितंबर

डॉ अशोक लव की अध्यक्षता में 28 सितंबर 2014 को द्वारका में कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अशोक वर्मा, सुषमा भंडारी, प्रेम बिहारी मिश्र, वरिंदर कुमार मंसोत्रा, डॉ प्रसन्नान्शु और मनीष मधुकर ने कविता-पाठ किया. 
इन कवियों की रचनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा भी की गई. इसके साथ ही कविता की समसामयिक स्थिति और हिंदी भाषा के विभिन्न पक्षों पर भी चर्चा हुई.







संवेदशील लघुकथाकार की संवेदनशील लघुकथाएँ: वरिष्ठ साहित्यकार अशोक लव द्वारा "बोलता आईना" लघुकथा-संग्रह की भूमिका