नरेन्द्र मोदी का जन्म तत्कालीन बॉम्बे राज्य के महेसाना जिले के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में हुआ।[5] वह शाकाहारी हैं।[6]भारत पाकिस्तान के बीच द्वितीय युद्ध के दौरान अपने तरुणकाल में उन्होंने स्वेच्छा से रेलवे स्टेशनों पर सफ़र कर रहे सैनिकों की सेवा की।[7] युवावस्था में वह छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
में शामिल हुए और साथ ही साथ भ्रष्टाचार विरोधी नव निर्माण आन्दोलन में
हिस्सा लिया। एक पूर्णकालिक आयोजक के रूप में कार्य करने के पश्चात् उन्हें
भारतीय जनता पार्टी में संगठन का प्रतिनिधि मनोनीत किया गया।[8] किशोरावस्था में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चला चुके मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा वड़नगर में पूरी की।[5] वह गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में परास्नातक (एम॰एससी॰) हैं।